विकासखंड के कर्मचारियों और ग्राम प्रधानों के साथ राज्यमंत्री सुरेश पासी ने की समीक्षा बैठक

REPORT:- LOKESH TRIPATHI/AMETHI

आज विकासखंड शुकुल बाजार मुख्यालय पर राज्यमंत्री सुरेश पासी ने समीक्षा बैठक की जिसमें विकासखंड के सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस अवसर पर उतर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं का लाभ गरीबों तक हंड्रेड परसेंट पहुंचना चाहिए। राज्यमंत्री सुरेश पासी ने सभी ग्राम प्रधानों और क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों सहित आम नागरिक को अमेठी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को विजय दिलाने के लिए धन्यवाद दिया।

समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा जिस ने वोट दिया है और जिस ने वोट नहीं दिया है प्रत्येक व्यक्ति  का विकास होगा किसी के साथ विकास कार्यों में भेदभाव नहीं किया जाएगा सरकार सब की है जनप्रतिनिधि सबका होता है जनप्रतिनिधि के लिए सब बराबर हैं. उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी बिजली विभाग के अधिकारी सभी प्रधानों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ गरीबों तक पहुंचे.

कहीं पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना होने पाए उन्होंने ग्राम प्रधानों को और जनप्रतिनिधियों को भरपूर सहयोग देने की बात कही विकास कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इस अवसर पर ग्राम प्रधान इंदरिया भूपेंद्र विक्रम सिंह ग्राम प्रधान  दक्खिन गांव उदय नारायण मिश्रा प्रधान रामप्रताप तिवारी प्रधान शिव नायक सिंह अधिशासी अभियंता दिलीप यादव खंड विकास अधिकारी उर्मिला देवी खंड विकास अधिकारी सरला देवी एडीओ पंचायत राम मिलन वर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज मिश्रा राम मिलन यादव विजय यादव स्वर्ण कुमार विवेक कुमार गुंजन गुप्ता संजय वर्मा सहित समस्त खंड विकास के अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पिता की पेंशन के लिए एक शख्स ने किया ऐसा काम, उड़ गए सभी के होश

समीक्षा बैठक में भाग लेने आए ग्राम प्रधानों ने बताया की इस समीक्षा बैठक में हम लोगों की जो भी मूलभूत समस्याएं थी जैसे पेंशन से संबंधित समस्या थी आवास से संबंधित समस्या थी कुछ पेयजल व्यवस्था थी रिबोर का काम था इस तरह की कई समस्याएं थी. जो हमारे प्रधान मंडल के द्वारा रखी गई जिसमें मंत्री जी द्वारा आश्वस्त किया गया इन समस्याओं का निदान शीघ्र अतिशीघ्र कर दिया जाएगा और जो भी शासन-प्रशासन के द्वारा मदद मिली होगी वह हम लोग करेंगे।

LIVE TV