विकलांग ने दबंगों पर लगाया उसकी भूमि पर कब्जे करने का आरोप

रिपोर्ट- गुरनाम सिंह 

काशीपुर – काशीपुर क्षेत्र निवासी  विकलांग साधू सिंह उर्फ़ सादा सिंह ने एसडीएम मनीष बिष्ट को शिकायती पत्र सौंपकर जनताफार्म गौरी खेड़ा क्षेत्र के कुछ दबंगों पर जबरन उसकी कृषि भूमि पर फसल लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा है।

विकलांग

दिए गए पत्र में साधू सिंह उर्फ सादा सिंह ने  बताया कि क्षेत्र के गांव गौरीखेड़ा में उसकी साढे ग्यारह एकड़ कृषि भूमि है। कुछ दबंग लोग उसकी भूमि पर जबरन धान की फसल लगाने का प्रयास कर रहे थे। जब उन्हें रोका गया तो उक्त लोग उसके साथ बदसलूकी करने लगे और कहने लगे कि वह उनका कुछ नहीं कर सकता।

मुरादाबाद में कैमिकल की दुकान में लगी भीषण आग, आग बुझाने के चक्कर में दमकलकर्मी सहित चार लोग झुलसे

जिसके बाद से वह काफी भयभीत है। पीड़ित विकलांग ने एसडीएम मनीष बिष्ट और थाना पुलिस से उसकी भूमि से दबंगो का कब्जा छुड़ाने की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि अगर शहर के पुलिस प्रशासन ने उसका सहयोग नहीं किया तो वह अपने मामले की शिकायत एसएसपी बरिंदरजीत सिंह से करेगा। एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

आपको बता दें कि सितारगंज में दबंगों द्वारा जमीन कबजाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सितारगंज क्षेत्र के अकरौली ग्राम सभा में भी ग्राम प्रधान और उसके रिस्तेदारो ने मिलकर पंजाब में रहने वाली 75 वर्षीय एक वृद्ध महिला की जमीन फर्जी ढंग से अपने नाम में रजिस्ट्री करा ली थी जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है।

 

 

 

LIVE TV