रिलायंस ने लाइफ ब्रांड में लांच किए विंड और फ्लेम 7

विंड 7 और फ्लेम 7रिलायंस ने अपने लाइफ ब्रांड के दो लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। विंड 7 और फ्लेम 7 को कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इन दोनों हैंडसेट को कंपनी ने बजट स्मार्टफोन के तहत पेश किया है। इनको अपना बनाने के लिए आपको तीन हजार से सात हजार तक की कीमत खर्च करनी पड सकती है।

विंड 7 और फ्लेम 7

लाइफ विंड 7 स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये जबकि लाइफ फ्लेम 7 की कीमत 3,499 रुपये है।

दोनों स्मार्टफोन को रिलायंस डिजिटल, डिजिटल एक्सप्रेस मिनी और स्थानीय रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे।

सबसे पहले लाइफ फ्लेम 7 स्मार्टफोन की बात की जाए तो इस फोन में 4 इंच (480×800 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का डब्ल्यूवीजीएस डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 218 पीपीआई है।

स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए ड्रैगनट्रैल ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर स्प्रेडट्रम एससी 9830ए प्रोसेसर है।

इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और ग्राफिक्स के लिए माली-400 जीपीयू है। 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे के तौर पर लाइफ फ्लेम 7 में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी कैमरा 2 मेगापिक्सल है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इस फोन में 1750 एमएएच की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि 4जी नेटवर्क पर यह 4.5 घंटे तक चलेगी। 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर मौजूद हैं।

लाइफ विंड 7 की बात करें तो इस फोन में 5 इंच 720×1280 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का एचडी डिस्प्ले है।

स्क्रीन की डेनसिटी 294 पीपीआई है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (एमएसएम8909) क्वाड-कोर प्रोसेसर है।

स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और एड्रेनो 304 जीपीयू है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है।

बात करें कैमरे की तो, लाइफ विंड 7 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।

स्मार्टफोन में 2550 एमएएच की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि 4जी नेटवर्क पर यह 9 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकती है।

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर मौजूद हैं।

लाइफ विंड 7 व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में मिलेगा। यह स्मार्टफोन जियो प्रिव्यू ऑफर के साथ आता है जिसके तहत तीन महीने के लिए मुफ्त अनलिमिटेड डेटा, वॉयस, एसएमएस और वेल्यू एडेड कंटेंट सर्विस मिलेंगे।

LIVE TV