वाहन चोर को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

वाहन चोरप्रतापगढ़ | पुलिस का चोर पर हमला कर पड़ना तो आम बात है लेकिन कभी-कभी पुलिस पर ये मामला उल्टा पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ वाक्या हुआ प्रतापगढ़ में जहाँ फरार वाहन चोर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इसकी वजह से गिरफ्त में आया वाहन चोर फरार हो गया। पथराव व मारपीट में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

वाहन चोर के घर पर होने की सूचना मिली थी

मानधाता थाना क्षेत्र के कूल्हीपुर का एक युवक वाहन चोरी के कई मामलों में वांछित है। मानधाता पुलिस को सूचना मिली कि वह घर पर ही है। पुलिस जब उसे पड़ने गई तो  पुलिसकर्मियों को देख वह तेजी से भागा। इस दौरान दरोगा के साथ रहे सिपाहियों ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। बताते हैं कि सिपाहियों से वह भिड़ गया। इतना ही नहीं उसकी पत्नी और घर की महिलाएं भी बाहर निकल पड़ीं और लाठी से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इससे पुलिस टीम घबरा गई। मौका पाकर युवक खेतों की तरफ भागा। हालांकि पुलिस टीम ने उसका पीछा भी किया तो वह सीवान में स्थित तालाब में जा घुसा।

वहां से शोर मचाने लगा। ‘बचाओ बदमाश मार डालेंगे’ के शोर पर गांव के लोग भी दौड़ पड़े। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम को बदमाश समझ उन पर हमला बोल दिया। पथराव के चलते पुलिस को पीछे हटना पड़ा। दरोगा ने थाने से और फोर्स बुलाई। लेकिन जो पुलिसवाले पहुंचे वह भी सादे कपड़े में थे। सादे कपड़े में फोर्स पहुंचने के बाद भी ग्रामीण पीछे नहीं हटे। गुत्थमगुत्था हुए सिपाही कीचड़ व मिट्टी से सराबोर हो चुके थे। लोगों का आक्रोश देख आखिरकार पुलिस टीम को पीछे हटना पड़ा। वाहन चोर को गिरफ्तार किए बगैर पुलिस टीम लौट आई। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर मानधाता एसओ राजकिशोर ने बताया कि उनके थाने की पुलिस कहीं भी गिरफ्तारी के लिए नहीं गई थी। कूल्हीपुर के मामले पर उनका कहना था कि स्वॉट टीम हो सकता है गिरफ्तारी के लिए गई हो।

LIVE TV