जानिए कारोबार में तरक्की पाने लिए अपनाएं ये तरीके…

वास्तु शास्त्र में जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें और उपाय बताए गए हैं. कारोबार की सफलता को लेकर भी कई अहम उपाय बताए गए हैं. आइए जानते हैं.

जानिए कारोबार में तरक्की पाने लिए उपाय...

ऐसी हो दीवारें:
वास्तु शास्त्र में दीवारों के रंगों-रोगन के बारे में भी विस्तार से बताया गया है. इसके मुताबिक़, ऑफिस की दीवारों का रंग हल्का होना चाहिए. ऑफिस की दीवारों को सफ़ेद, क्रीम या बेज रंगों का पेंट कराना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.

अंदर की तरह खुले दरवाजे:
ऑफिस बनवाते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इसका मेनगेट हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए. साथ ही सभी दरवाजे अन्दर की तरफ खुलने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि अगर ऑफिस के दरवाजे बाहर की तरफ खुले तो सकारात्मक ऊर्जा बाहर की तरफ चली जाती है.400 साल पहले की गई ये भविष्यवाणी अगर सच हो गई तो आयेगी दुनियां में तबाही!

इस दिशा में न करें मुंह:
ऑफिस में काम करते वक्त इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आपका चेहरा कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ न हो. बेहतर है कि ऑफिस में आप अपने चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ रखें.

इस दिशा में रखें तिजोरी:

ऑफिस में तिजोरी को इस तरह रखना चाहिए कि जब इसे खोला जाए तो इसका दरवाजा उत्तर दिशा में हो.

ऐसी हों सीढ़ियां:
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस में सीढ़ियां बनवाते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि ये सम संख्या में न हों. सीढ़ियां हमेशा विषम संख्या में होनी चाहिए.

LIVE TV