सूखे फूलों से हो सकता है वास्तु दोष, जाने कारण

धन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए हर व्यक्ति मेहनत करता हैं. पर मेहनत करने पर भी आपके पास धन स्थिर नहीं हो पा रहा हो, तो इसके पीछे वास्तुदोष भी हो सकता है.

सूखे फूलों के कारण हो सकता है वास्तु दोष

जिसे आप इन आसान से उपायों को आजमाकर स्थिर कर सकते हैं.

1-शाम के समय घर की लाइट जरूर जलाएं. इस समय घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है.

2-घर में सूखे फूल न रखें, इससे घर में मृत्यु और नकारात्मक ऊर्जा आएगी और घर की सुख-प्रगति में बाधा आती है ताजे फूल ही रखें.

3-अगर घर के किसी हिस्से में वास्तु दोष हो तो उस दिशा में समुद्री नमक या स्फटिक पत्थर रखें और नमक का पोंछा लगाएं.

खतरनाक बीमारी स्वाइन फ्लू से उत्तराखंड में एक और पीड़ित, 5 लोग और हुए शिकार

4-उत्तर-पूर्व में सीढियां हों तो उत्तर की दीवार पर आईना लगाएं.

5-शयन कक्ष में बैठकर खाना न खाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है.

6-घर के मुख्य द्वार पर पीले रंग की लाइट लगाएं.

7-जो व्यक्ति श्रेष्ठ धन की इच्छा रखते हैं वे रात्रि में सत्ताइस हकीक पत्थर लेकर उसके ऊपर लक्ष्मीजी का चित्र स्थापित करें, तो निश्चय ही उसके घर में अधिक उन्नति होगी.

8-किसी भी शुक्रवार को रात्रि में पूजा उपासना करने के पश्चात एक सौ आठ बार ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम: मंत्र का जप करें. धन से जुड़ी हर समस्या हल हो जाएगी.

LIVE TV