वास्तु के इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाकर लाइफ को करें तनाव मुक्त

बिजी लाइफ के कारण आपको भी स्ट्रेस का सामना करना पड़ रहा है तो एक्सपर्ट शालिनी गुप्ता के ये वास्तु टिप्स आपके भी आएंगे खूब काम।
वास्तु के इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाकर लाइफ को करें तनाव मुक्त
ऑफिस और घर के कामकाज के बाद थकावट होना लाजमी है। खासतौर पर महिलाओं के लिए यह बेहद कठिन काम है कि वह डबल बर्डन उठाने के बाद खुद को स्ट्रेस फ्री रख सकें।
ऐसे में ऑफिस के बाद घर आकर थोड़ा सकून हर किसी को चाहिए होता है। वैसे तो घर का वातावरण ही सकूनदायक होता है मगर, कई बार कुछ चीजें और कुछ गलत आदतें, जो कि वास्तु के हिसाब से सही नहीं होती हैं,वह आपको स्ट्रेस फ्री होने से रोक सकती हैं।
इनको यदि वास्तु के हिसाब से न बदला जाए तो ये आपको उलझन में डाल सकती हैं। हमने ऋषीकेश की गेल्ड मैडलेस्ट वास्तु एक्सपर्ट एवं वास्तु मिरिकल ब्लॉग की ओनर शालिनी गुप्ता से बात करके यह जानने की कोशिश की कि इन चीजों को बदल कर आप लाइफ को स्ट्रेस फ्री कैसे कर सकती हैं।

घर की साफ-सफाई

अगर आप घर को साफ सुथरा रखेंगी तो यह आपको स्ट्रेस फ्री रखेगा। हो सकता है कि समय कम मिलने के कारण आप घर पर ज्यादा ध्यान न दे पाती हों। मगर, घर की साफ-सफाई जरूरी है। खासतौर पर हर सामान को व्यवस्थित रखें। यह आपको स्ट्रेस फ्री रखेगा।

मॉर्डन लाइफस्टाइल बन रही है बीमारियों का कारण, जानें ऐसे में किन बातों का रखना चाहिए ध्यान…

बेडरूम में शीशा

क्या आपके बेडरूम में शीशा लगा है? अगर, हां तो आपको उसे तुरंत ही हटा देना चाहिए। अगर आप इसे नहीं हटा सकती तो कम से कम रात के वक्त आपको शीशे को कवर कर देना चाहिए। इससे भी आप खुद को स्ट्रेस फ्री रख सकती हैं।

सोने की दिशा

रात में सोते वक्त कभी भी उत्तर की तरफ सिर करके न सोएं। बेहतर होगा कि आप साउथ की तरफ सिर करके सोएं। अगर आपका बेड ईस्ट डायरेक्शन में है तो आप उस तरफ सिर करके भी सो सकते हैं। ऐसा करने से आपको अच्छी नींद आएगी। कभी भी अपने बेड को दीवार से टच होने दें। दीवार और बेड के बीच स्पेस बना कर रखें। हो सके तो बेड बॉक्स वाले बेड पर न सोएं।

बेडरूम में शीशा

क्या आपके बेडरूम में शीशा लगा है? अगर, हां तो आपको उसे तुरंत ही हटा देना चाहिए। अगर आप इसे नहीं हटा सकती तो कम से कम रात के वक्त आपको शीशे को कवर कर देना चाहिए। इससे भी आप खुद को स्ट्रेस फ्री रख सकती हैं।

अवध एक्सप्रेस में यात्रियों को परोसा जा रहा घटिया खाना, छापा

सोने की दिशा

रात में सोते वक्त कभी भी उत्तर की तरफ सिर करके न सोएं। बेहतर होगा कि आप साउथ की तरफ सिर करके सोएं। अगर आपका बेड ईस्ट डायरेक्शन में है तो आप उस तरफ सिर करके भी सो सकते हैं। ऐसा करने से आपको अच्छी नींद आएगी। कभी भी अपने बेड को दीवार से टच होने दें। दीवार और बेड के बीच स्पेस बना कर रखें। हो सके तो बेड बॉक्स वाले बेड पर न सोएं।

LIVE TV