समय के साथ-साथ आपकी किस्मत का भी खुलासा करती है दीवार पर टंगी यह घंड़ी

वास्तु के अनुसार यदि घर में सही दिशा में घड़ी न हो या फिर खराब पड़ी हो तो तमाम कोशिशों के बावजूद काम नहीं बनते हैं और प्रत्येक काम में बाधा आती है। वहीं जब आप वास्तुशास्त्र के नियम के अनुसार घरों की दीवार पर सही दिशा में घड़ी लगाते हैं तो आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और अटके कार्य भी पूरे होने लगते हैं। दुर्भाग्य को सौभाग्य में और सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदलने की ताकत रखने वाली घड़ी से जुड़े वास्तु टिप्स जानने के लिए आगे की स्लाइड क्लिक करें —

वास्तु के अनुसार

किस दिशा में लगाएं घड़ी
अक्सर लोग घड़ी को अपनी सुविधा के अनुसार घर की किसी भी दीवार में टांग देते हैं, लेकिन वास्तुशास्त्र के हिसाब से कुछ खास स्थान और दिशा हैं, जहां घड़ी लगाने से शुभ परिणाम आने लगते हैं। वास्तु के अनुसार उत्तर और पूर्व दिशा को वृद्धि की दिशा माना गया है। ऐसे में घर की इन्हीं दिशाओं की दीवार पर घड़ी लगाएं।

इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं घड़ी
वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी को भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। इसके पीछे तर्क यह है कि यदि आप इस दिशा में कोई घड़ी लगाते है तो समय देखने के लिए बार-बार आपका ध्यान उस दक्षिण दिशा की ओर जाएगा, जिस से ओर से नकारात्मक ऊर्जा आती है।

LIVE TV