वाशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी, परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

pm-modi-in-us_650x400_71459405456एजेन्सी/ब्रसेल्स : तीन देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स से अब अमेरिका पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी वॉशिंगटन में चौथे परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। आगामी 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री वाशिंगटन से सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी वहां शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के मुलाकात करेंगे।

इससे पहले ब्रसेल्स पहुंचे पीएम मोदी ने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर हमला करते हुए कहा कि जब तक अमेरिका के 9/11 हमले ने दुनिया को झकझोर नहीं दिया, तब तक दुनिया मानने को तैयार नहीं थी कि भारत आतंकवाद के कितने बड़े संकट को झेल रहा है। लेकिन भारत आतंकवाद के सामने न कभी झुका है और न ही झुकने का कोई सवाल उठता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद किसी एक देश को नहीं बल्कि पूरी मानवता को चुनौती दे रहा है। जो लोग मानवता में विश्वास रखते हैं उन्हें मिलकर आतंकवाद से लड़ना होगा।

इसके आलावा पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कामों का गुणगान किया। पीएम मोदी ने वहां अपनी सरकार का रिपोर्टकार्ड रखते हुए बताया कि सत्ता में आने के बाद से उनकी सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 1000 दिन में वो 18 हज़ार गावों में बिजली पहुंचाने के वादे को पूरा करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा, रेलवे का काम भी तेजी से हो रहा है और अब हर दिन 20-22 किलोमीटर सड़कें भी बनती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सालों से चले आ रही ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग उनकी सरकार ने पूरी की है और बांग्लादेश का सीमा विवाद भी ख़त्म किया है।

LIVE TV