वारिस पठान को भारी पड़ी बयानबाजी, ओवैसी ने लगाई लगाम

इन दिनों देश में जातिगत मुद्दों पर बयानबाजी पूरे चरम पर है. ऐसे में पक्ष हो या विपक्ष कई नेता सार्वजानिक सभाओं में एक दूसरे पर आरोप लगाने में अपने शब्दों की गरिमा तक भूल जाते हैं. हल ही में AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र से पूर्व विधायक वारिस पठान के बयान ने एक भड़काऊ बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि  “हम 15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ हिंदुओं पर भारी पड़ेंगे”. पहले तो सोशल मीडिया सहित पूरे देश में उनके इस बयान को अन्य नेताओं ने आड़े हाथों लिया.

वारिस पठान

तेजस्वी और दिग्विजय ने जताई निंदा-

वारिस पठान के बयान के बाद सांसद दिग्विजय सिंह और राजद नेता तेजस्वी यादव ने वारिस पठान पर जमकर हमला बोला. और कहा कि उनको अपने इस बयान के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए. जनता से अपील की है कि ऐसे नेताओं का जनता को बहिष्कार करना चाहिए. दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा, ‘ओवैसी जी की पार्टी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र के भयखला से पूर्व विधायक वारिस पठान के बयान की मैं निंदा करता हूं।

वारिस पठान के मीडिया से बात करने पर ओवैसी ने लगाईं रोक

ओवैसी ने लगाई वारिस पठान पर लगाम-

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी  ने बयान की गंभीरता को देखते हुए वारिस पठान के मीडिया से बात करने पर पाबंदी लगा दी है. लेकिन एक बार फिर ओवैसी की सभा में एक लड़की के पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने से मामला फिर गर्मा गया.

LIVE TV