वाराणसी में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड 24 घंटे में आए इतने मरीज

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। कोरोना से मौत और पॉजिटिल का आंकड़ा अब बड़ी संख्या की ओप बढ़ने लगा है। रविवार की सुबह 11 बजे तक ही 39 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वहीं शाम की रिपोर्ट आना बाकी है। शनिवार को वाराणसी में 182 नए मरीज मिले, तो वहीं एक की मौत हुई थी।

वाराणसी में शनिवार को 24 घंटे का रिकॉर्ड टूट गया। एक दिन में 182 कोरोना मरीज मिलने की संख्या जिले की सबसे ज्यादा थी। शनिवार को मिले मरीजों में आईजी ऑफिस में छह, एसएसपी कैंप ऑफिस में एक, बीएचयू चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में दो, मदर टेरेसा आश्रम में रहने वाली 15 महिलाओं के साथ ही पिंडरा तहसील में दो और अर्बन पीएचसी से जुड़े 10 लोग संक्रमित मिले। स्वास्थ विभाग को आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब से शनिवार को 2759 सैंपल की रिपोर्ट मिली थी।
सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने बताया कि शनिवार को खोजवा बाजार निवासी 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई। इसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 59 हो गई है। इसके अलावा नए मरीजों में सुंदरपुर अमरावती कॉलोनी, सराय नंदन, महमूरगंज खोजवा बाजार,कृष्ण पुरी कॉलोनी सिगरा के साथ ही लहरतारा, आईजी ऑफिस में एक महिला समेत छह संक्रमित मिले।
वहीं एसएसपी कैम्प आफिस में एक पुरुष, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता में एक जनरल स्टोर पर एक महिला, पुरुष के साथ ही विवेक नगर कॉलोनी, साकेत नगर, दारानगर, संकुल धारा पोखरा, जंसा, राजा तालाब कृष्णानगर सामने घाट के साथ ही चीफ प्रॉक्टर ऑफिस बीएचयू में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके साथ ही नरिया, चौक नेवादा, हीरापुरा में भी मरीज मिले। 

सीएमओ ने बताया कि मदर टेरेसा आश्रम शिवाला घाट में रहने वाली 15 महिलाएं भी संक्रमित हुईं। इसके अलावा शिवपुर,पहाड़िया, दुर्गाकुंड, शिवपुर, रोहनिया, रामनगर, चौबेपुर,मंडुआडीह, लालपुर के अलावा  विश्वनाथपुर में एक महिला और एक पुरुष और शिवपुर में भी एक मरीज संक्रमित मिला है। लालपुर में 3 साल की बच्ची समेत चार लोग, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में एक पुरुष, करघना में दो लोग पॉजिटिव पाए गए।

LIVE TV