वाराणसी के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता डा. राजेश मिश्र जौनपुर के बदलापुर में सड़क हादसे में हुए घायल

वाराणसी के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता डा. राजेश मिश्र जौनपुर के बदलापुर में सड़क हादसे में गुरुवार की सुबह लगभग 10.15 बजे घायल हो गए। उन्हें बदलापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके साथ वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे। पूर्व सांसद अपने किसी निजी काम से वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान बदलापुर थाना क्षेत्र के मुकुंद गांव के पास पहुंचे थे। इसी दौरान उनका वाहन निर्माणाधीन राजमार्ग पर पलट गया। कार में सवार चार लोगों में से तीन को गंभीर चोट आई है। पूर्व सांसद राजेश मिश्र का पैर फ्रैक्चर हुआ है। वहीं जयप्रकाश मिश्रा को सिर व सर्वेन्द्र कुमार शुक्ला को चेहरे पर चोट आई है।

गुरुवार की सुबह करीब दस बजे पूर्व सांसद अपने वाहन से कुछ लोगों के साथ लखनऊ की ओर वाराणसी से जौनपुर होते हुए गुजर रहे थे। इस दौरान निर्माणाधीन सड़क पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया अौर चीख पुकार मच गई। आनन फानन रास्‍ते से गुजर रहे लोगों और स्‍थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस को सूचना देकर सभी घायलों को अस्‍पताल भेजा गया। मौके पर जानकारी होने के बाद जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता भी आ गए और अस्‍पताल पहुंचकर कुशल क्षेम जानी। प्राथमिक तौर पर कांग्रेस नेता का पैर फ्रैक्‍चर होने की जानकारी दी गई है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी के कार्य से वह लखनऊ जा रहे थे कि रास्‍ते में हादसा हो गया। सूचना मिलने के बाद जौनपुर जिले के कांग्रेस के पदाधिकारी और शुभेच्‍छु उनका हालचाल जानने अस्‍पताल पहुंचे और चिकित्‍सकों से घायलों के सेहत की बाबत जानकारी हासिल कर शीर्ष नेताओं को अवगत भी कराया। चिकित्‍सकों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति बेहतर है और खतरे से सभी बाहर हैं। वहीं हादसे की जानकारी होने के बाद वाराणसी से भी पार्टी नेता और परिजन जौनपुर पहुंच गए।

LIVE TV