वायुसेना में निकली भर्ती, दिमाग की एक सोच देगी देश की सेवा का मौका…

सेंट्रल एयरमैन सिलेक्शन बोर्ड ने भारतीय वायु सेना के साथ एयरमैन के पद के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करन के लिए आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर लॉग-इन कर सकते हैं। परीक्षा 14 मार्च से 17 मार्च 2019 तक आयोजित की जाएगी।

भर्ती ग्रुप X और Y के पदों पर होगी। उम्मीदवारों की भर्ती ग्रुप ‘X’ ट्रेड्स (शिक्षा अनुदेशक व्यापार को छोड़कर) और ग्रुप ‘Y’ ट्रेड्स (ऑटोमोबाइल तकनीशियन,GTI, IAF (P), IAF (S) और म्यूजिशियन ट्रेड्स को छोड़कर) में की जाएगी।

– आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाएं।

– लिंक ‘IAF Airmen Recruitment Admit Card’ पर क्लिक करें।

– एक नए पेज पर जाएंगे।

– रोल नंबर के जरिए लॉग-इन करिए।

– एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।

कैंडिडेट्स को हॉल टिकट रिजस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भी मिलेगा। कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेना आवश्यक है। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र में ओरिजनल आईडी कार्ड लाएं। इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वीडियोकॉन मामला: पति सहित ईडी के सामने हाजिर हुई चंदा कोचर

चुने गए कैंडिडेट्स उनक द्वारा चुने गए ट्रेड्स में ट्रेनिंग सैशन से गुजरेंगे। यहां यह जानना महत्वपूर्ण है कि वे वर्तमान में अपने ट्रेड्स बदल नहीं सकते हैं। IAF इस संबंध में किसी भी अनुरोध पर विचान नहीं करेगा।

एयरमैन की परीक्षा दो समूहों के लिए होती है- X और Y। वे सभी उम्मीदवार जो किसी भी स्ट्रीम में केंद्रीय / राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमोदित विषयों में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50% अंक के साथ 10 + 2 उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे इस पद के लिए पात्र हैं।

LIVE TV