वायरल हुआ जेएनयू छात्रा आफरीन फातिमा का विवादित भाषण, प्रदर्शनकारियों ने किया किनारा

REPORTER- SAYED RAZA

प्रयागराज- सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रहा रौशन बाग में महिलाओ का आंदोलन अब विवादों में भी आ रहा है। सीएए और एनआरसी के खिलाफ भले ही हज़ारों महिलायें सुबह से शाम तक धरने में बैठ कर इस बिल का विरोध कर रही हो लेकिन मंच पर आने वाले नेता अपनी ही सियासी रोटियां सेंकने और लोगों को उकसाने में लगे हुए हैं।

आंदोलन की अगुवाई करने वाले शुरू से ही इस तरफ ध्यान दे रहे थे की कोई भी देश विरोधी भाषण न दे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 22 जनवरी को जेएनयू की छात्र नेता आफरीन फातिमा ने कुछ ऐसा भाषण दिया जिसको सही नहीं ठहराया जा सकता। इस वीडियो में फातिमा मुसलमानों को इस हद तक ये भड़का रही और आतंकी अफ़ज़ल गुरु के प्रति इनकी क्या सोच है।

आफरीन का आग लगाने वाला ये भाषण सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ। उनके भाषण पर लोग उन्हें शाबासी देते नज़र आये कुछ महिलाओं ने तो उनको गले लगा कर बधाईयां भी दे दी। लेकिन आफरीन तो भाषण देकर दिल्ली चली गयी। और धरना वैसे ही जारी है। जो प्रदर्शन अच्छे माहौल में चल रहा था अब उसका नाता विवादों से हो गया जब हमने आफरीन के देश विरोधी भाषण के बारे में जब आंदोलन की अगुवाई करने वालों से पूछा गया तो उनका कहना है की लोग आते हैं। हम मंच दे देते हैं लेकिन जो उनका भाषण है उसका हम सपोर्ट नहीं करते, हालाँकि जब मंच दे दिया गया। भाषण भी हो गया और लोगों को तरह तरह की बातें करके मुसलमनों के दिमाग में ज़हर भी भर दिया गया। तो ये राय अब व्यतिगत कैसे रह गयी इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

प्रयागराज के रौंशन बाग के मंसूर अली पार्क में 22 जनवरी को एक युवती आफरीन फातिमा ने मंच से मुसलमानों को लेकर उकसाने और देश विरोधी भाषण दिया था । जो काफी वायरल भी हुआ । इस मामले में जब मंसूर अली पार्क में प्रदर्शन की अगुवाई करने वालो से आफरीन के आपत्तिजनक भाषण का वीडियो दिखा कर असलियत जननी चाही तो प्रदर्शन का मोर्चा संभालने वाली सारा अहमद ने आफरीन के बयानों को गलत तो बताया साथ ही ये भी बताया कि इस भाषण के बाद उनको मंच से हटा दिया गया था ।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का  सुबह से 3 बजे तक का मतदान पूरा, तुरंत होगी परिणाम की घोषणा 

प्रदर्शन में शामिल सभी महिलाओं ने आफरीन के इस बयान से खूद को अलग कर लिया और कहा कि वो यहां की है नही और हम लोग उनको अच्छे से जानते भी नहीं हैं । हालांकि प्रदर्शन का अन्य लोगों का अपना अपना तर्क है जब उनसे आफरीन तो देश विरोधी भाषण के बारे में पूछा जाता तो हर कोई अपने अपने तर्क देकर बयान से बचता नज़र आया । हालांकि आफरीन के इस भड़काऊ भाषण पर अभी पुलिस ने कोई एक्शन नही लिया है । पुलिस के मुताबिक अभी इस मामले की पड़ताल की जाएगा उसके बाद कार्यवाही हो । वैसे पुलिस अधिकारी अभी कैमरे पर कुछ भी बताने से मना कर रहे है।

LIVE TV