वानर की नई प्रजाति आई सामने

Primate_571c8cadda23aएजेंसी/ गुवाहाटी : हाल ही में अरूणाचल प्रदेश में आदि वानर (प्राइमेट) की एक नई प्रजाति नजर आई है. जिसको लेकर यह बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर के वन्यजीव छायाकारों और जीवविज्ञानियों के एक समूह ने इस नई प्रजाति को देखा है.

इस मामले में ही यह बात भी सामने आ रही है कि प्राइमेट परिवार का व्हाइट चीक्ड मकाक सबसे पहले अरूणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अंजा जिले में देखने को मिला था. जानकारी में ही यह बात भी सामने आ रही है कि इससे पहले मार्च 2016 में देश के पूर्वी हिस्से में व्हाइट चीक्ड मकाक देखे गए थे.

इस मामले में बताया जा रहा है कि जब इस क्षेत्र का दौरा किया गया तो यहाँ इनकी तस्वीरें ली गई जिसको देखने के बाद इस बात की पुष्टि की गई कि यह प्रजाति व्हाइट चीक्ड मकाक है. कहा जा रहा है कि साइंस के लिहाज से भी यह एक नई प्रजाति है.

LIVE TV