वाजपेयी के निधन पर शोक जताने के बाद लोकसभा स्थगित

नई दिल्ली| पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी व चार भूतपूर्व तथा निवर्तमान सांसदों के निधन पर शोक जताने के बाद लोकसभा को मंगलवार को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। शीतकालीन सत्र के लिए संसद के शुरू होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शोक संदेश को पढ़ा। दिवंगत हस्तियों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वाजपेयी को जनता का दूरदर्शी नेता और संसद के महानतम नेताओं में से एक बताया।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “उनका व्यक्तित्व हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणादायी बना रहेगा।”

उन्होंने वाजपेयी के परिवार के प्रति सदन की सहानुभूति जताई।

सदन ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। चटर्जी का कोलकाता में 13 अगस्त को निधन हो गया था।

चार निवर्तमान सांसदों- केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, बेगूसराय के सांसद भोला सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व किशनगंज सांसद मोहम्मद असरारुल हक कासमी व केरल की कांग्रेस इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष एम. आई. शानवास को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अटल सहित इन दिग्गज नेताओं के निधन पर शोक जताने के बाद राज्यसभा स्थगित

अनंत कुमार (59) का बेंगलुरु में 12 नवंबर को निधन हो गया था। भोला सिंह का निधन 82 साल की अवस्था में 19 अक्टूबर को दिल्ली में हुआ। बिहार के किशनगंज जिले में 7 दिसंबर को कासमी का निधन अपने घर पर दिल का दौरा पड़ने से हुआ, जबकि शानवास की मौत चेन्नई में 21 नवंबर को हुई।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “सदन को दिन भर के लिए स्थगित किया जाता है। सदन कल (बुधवार को) 11 बजे शुरू होगा।”

संसद का शीतकालीन सत्र 8 जनवरी तक जारी रहेगा।

LIVE TV