एक मां की आवाज से हिल उठा वागा बार्डर, लम्बे इंतजार के बाद आएंगी खुशियां

वाघा सीमाइस्लामाबाद| साल भर से एक-दूसरे से अलग रह रहे मां और उसके पांच वर्ष के बेटे का शनिवार को वाघा सीमा पर मिलन होगा। पिता साल भर पहले बेटे को लेकर भारत चला आया था और तब से ही वह अपनी मां से दूर था।

वाघा सीमा पर मिलन

ख़बरों के मुताबिक, पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी पांच वर्षीय इफ्तिखार को उसकी मां को सौंपेंगे।

पिछले वर्ष मार्च में इफ्तिखार के पिता उसे लेकर भारत चले आए थे। इसके बाद पाकिस्तान निवासी उसकी मां ने अपने बेटे को सौंपे जाने को लेकर भारत की एक अदालत में मामला दाखिल किया था।

मामले में फैसला तो पिछले ही वर्ष मई में आ गया था, लेकिन सीमा पर चल रहे तनाव के चलते आठ महीने तक बच्चे को उसकी मां को नहीं सौंपा जा सका।

बच्चे का पिता जम्मू एवं कश्मीर का रहने वाला है। कथित तौर पर बच्चे के पिता ने अपनी पत्नी से झूठ बोला था कि वह इफ्तिखार को एक विवाह समारोह में लेकर जा रहा है। लेकिन वह इफ्तिखार को लेकर पहले दुबई गया और वहां से भारत चला गया।

लेकिन जब मामला पाकिस्तानी उच्चायोग पहुंचा और यह साबित हो गया कि इफ्तिखार पाकिस्तानी नागरिक है, तो बच्चे को उसकी मां को सौंपने का फैसला दिया गया।

LIVE TV