वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर को अपनी ओर खींचता है दुधवा टाइगर रिज़र्व!

रिपोर्ट – प्रशान्त मिश्रा

लखीमपुर खीरी – एक बार फिर दुधवा राष्ट्रीय उद्यान सैलानियों से गुलजार होना शुरू हो गया है और दूर दूर से सैलानी यहां आकर वन्यजीवों को जंगल में स्वच्छद विचरण करते हुए देखने के लिये आने लगे हैं किसी को यहां की आबोहवा पंसद आ रही है तो किसी को यहां खूबसूरत फजायें जिनका यह लुत्फ उठा रहें हैं ।

जी हां आपको बता दें कि 15 नवंबर से यूपी के एकमात्र दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के दरवाजे सैलानियों के लिए खुलने के बाद यहां पर लगातार पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। देश-विदेश से पर्यटक यहां दुर्लभ वन्यजीवों और प्राकृतिक का सौंदर्य देखने के लिए आते हैं वहीं हमारे लाइव टुडे के संवाददाता प्रशान्त मिश्रा को एक ऐसे वाइल्डलाइफर मिले जो सात संमुदर पार से आकर दुधवा में पहुंचे यहीं नहीं उनके अलावा और भी कई वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी दुधवा की तस्वीरों को खींचकर अपने प्रोफेशन का हिस्सा बनाते दिखाई दे रहे हैं।

ऐसे ही एक वाइल्डलाइफर फोटोग्राफर अज़ीम खान जो न्यूजीलैंड से दुधवा नेशनल पार्क के सौंदर्य को अपने कमरे में खींचते नज़र आए और वह यहां की तस्वीरों को विदेशों में लगने वाले एग्जीविशन का हिस्सा बना कर बड़े बड़े अवार्ड जीतने का काम करते हैं।जिन्होने अभी तक हजारों के हिसाब से दुधवा की तस्वीरों को अपने कैमरे में उतारा है और एक बार फिर उन्होंने दुधवा में आकर यहां के सौंदर्य को अपने कैमरे में समेटते दिखाई दिए।

यूरिया को लेकर जिले में मचा हाहाकार , अधिकारी का कहना नहीं हैं कोई कमी…

हमारे संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की तो उन्होंने न सिर्फ वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के बारे में लोगों को बताया बल्कि उन्होंने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क में नेचुरल वाइल्ड है जो किसी और देश और पार्क में दिखाई नहीं देता।

LIVE TV