मोदी सरकार को झटका, अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ बंद की सबसे बड़ी मुहिम

वाइट हाउसवाशिंग्टन। भारत सरकार को अमेरिका ने तगड़ा झटका दिया है। अमेरिका में पाकिस्तान को आतंकी राष्‍ट्र घोषित करने की मुहिम बंद कर दी गई है। खुद वाइट हाउस ने यह फैसला लिया है। वाइट हाउस ने इस मुहिम को ‘बंद’ करार दिया है।

यह मु‍हिम वाइट हाउस के ऑफिशियल पेज पर चलाई जा रही थी। इसके मुताबिक, पाकिस्तान को आतंकी राष्‍ट्र घोषित करने के लिए ऑफिशियल पेज पर एक लाख लोगों को 21 अक्टूबर तक दस्तखत करने थे। इस पेज पर सवा छह लाख लोग दस्तखत कर चुके हैं। इसके बावजूद अमेरिका ने इस मुहिम को बंद करने का फैसला लिया है।

वाइट हाउस का कहना है कि इस मुहिम के तहत किए जा रहे दस्तखत फर्जी भी हो सकते हैं। इसी वजह से इसे बंद किया जा रहा है। वाइट हाउस के वेब पेज का नाम ‘वी द पीपल’ है।

इस पेज को सभी के लिए खोला गया था। अमेरिका में रहने वाले लाखों भारतीयों ने इस पर दस्तखत किए थे। सभी चाहते थे कि पाकिस्तान को आतंकी राष्‍ट्र घोषित कर दिया जाए। लेकिन अब यह संभव नहीं हो पाएगा।

बताया जा रहा है कि अमेरिका में रहने वाले कुछ भारतीयों ने तकनीक के सहारे इस मुहिम में सवा छह लाख दस्तखत करवाए हैं, इसीलिए इसे बंद कर दिया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

दूसरी तरफ पाकिस्तान की ओर से भी भारत को आतंकी राष्‍ट्र घोषित करने के लिए भी ‘वी द पीपल’ वेबपेज पर अभियान चलाया जा रहा है। अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानियों के मुताबिक, भारत सरकार बलूचिस्तान से लेकर कराची तक आतंक फैला रही है। हालांकि इस अभियान को अभी तक एक लाख लोगों ने भी दस्तखत नहीं किए हैं। वाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि कुछ तकनीकी कारणों से इस अभियान को भी बंद करने की तैयारी है।

इससे पहले 20 सितंबर को अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजें‍टेटिव में कांग्रेस सांसद टेड पो और डाना रोहराबैचर पाकिस्तान को आतंकी राष्‍ट्र घोषित करने का प्रस्ताव लेकर आए थे। ये दोनों ही नेता पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ कई प्रस्ताव ला चुके हैं।

LIVE TV