जीएसटी की दरों पर फिर होगा पुनर्विचार, अगली बैठक में तय होगा नतीजा

वस्तु एवं सेवा करनई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में वस्तु एवं सेवा कर परिषद की यहां 18 जून को होने वाली अगली बैठक में कुछ और वस्तुओं की दरों पर पुनर्विचार किया जाएगा तथा नियमों के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि जीएसटी परिषद की विज्ञान भवन में होनेवाली 17वीं बैठक की अध्यक्षता वित्तमंत्री अरुण जेटली करेंगे।

बयान में कहा गया, “इस बैठक का मुख्य एजेंडा जीएसटी परिषद की 11 जून को हुई पिछली बैठक के मिनट्स की पुष्टि, जीएसटी नियमों का अनुमोदन और अग्रिम नियम, अपील और संशोधन, आकलन और लेखा परीक्षा, ई-वे बिल और कुछ वस्तुओं पर जीएसटी दरों का पुनर्निर्धारण करना शामिल है।”

इस बैठक में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्तमंत्री व अधिकारी भाग लेंगे।

परिषद ने इससे पहले 133 में से 66 चीजों की दरों में संशोधन किया था।

जीएसटी परिषद ने मनोरंजन कर को दो श्रेणियों में रखने का फैसला किया है। सिनेमा हॉल के 100 रुपये से कम के टिकट पर 18 फीसदी और उससे अधिक के टिकट पर 28 फीसदी कर वसूला जाएगा।

विभिन्न क्षेत्रों में आउटसोर्सिग को बढ़ावा देने के लिए हीरा, चमड़ा, कपड़ा, आभूषण और प्रिटिंग के क्षेत्र में अगर कर्मचारी अपना काम घर से करते हैं तो उस पर जीएसटी की दर 5 फीसदी होगी।

काजू पर लगाए गए 12 फीसदी कर की दर को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, अचार, चटनी, केचप और इंस्टेंट फूड मिक्स पर पहले जहां 18 फीसदी कर लगता था, जीएसटी के अंतर्गत 12 फीसदी कर वसूला जाएगा।

कटलरी पर कर की दर को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है। कंप्यूटर प्रिंटर पर कर की दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया है। इंसुलिन और अगरबत्ती पर कर की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है।

स्कूल बैग पर पहले जीएसटी परिषद ने 28 फीसदी कर लगाया था, जिसे घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, एक्सरसाइज बुक पर भी कर की दर को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है।

LIVE TV