वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया में होगा ये खास बदलाव

वर्ल्ड कप में अपने दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया के इरादे बुलंद है। दक्षिण अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद विराट की अगुवाई वाली टीम की नजर अब न्यूजीलैंड के साथ मैच पर है।

टीम इंडिया

हालांकि गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए चीजें आसान नहीं होंगी। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होकर बाहर होने पर टीम का संतुलन बिगड़ गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में बुरी तरह से हारने वाली टीम इंडिया फिलहाल लय में है और धवन की गैरमौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों को मौका देकर टीम का संतुलन बनाने की कोशिश करेगी।

धवन की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं क्योंकि राहुल ने आईपीएल के दौरान पंजाब की तरफ से ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी।

मध्यक्रम में विराट कोहली की जगह तय है लेकिन राहुल के ओपनिंग करने की स्थिति में टीम चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक को उतार सकती है।

भारत-पाक मैच से पहले पाक ने की शर्मनाक हरकत, उड़ाया अभिनंदन का मजाक
विकेटकीपिंग में तो कोई बदलाव नहीं होगा और टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी के हाथों में एक बार फिर से विकेट के पीछे और मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा होगा।

LIVE TV