धमाकों से दहला सेना का सबसे बड़ा डिपो, दो अफसरों समेत 20 जवानों की मौत

वर्धामुम्‍बई। महाराष्ट्र के वर्धा में सेना के सबसे बड़ेे आर्डिनेंस डिपो में भीषण आग लग गई है। हादसे में लेफ्टिनेंट कर्नल आरएस पवार , मेजर मनोज समेत 20  जवानों की मौत हो गई है। 19 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल डिप्टी कमांडेंट को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर आज घटनास्थल पर पहुंचेंगे। उन्होंने सेना से पूरी मामले की रिपोर्ट तलब कर ली है।

वर्धा के पुलगांव में हादसा

फिलहाल आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि वर्धा के पुलगांव में स्थित इस डिपो से लगातार धमाकों की आवाजें आ रही हैंं।

गोला बारूद में आग लगने से विस्फोट शुरू हुए और इसके बाद आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। विस्फोटों की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लोगों के घरों के शीशे तक फूट गए।

एहतियातन आसपास के तीन गांव खाली करवाए गए हैं। घटना रात डेढ़ से दो बजे के बीच की है। फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर हैं। बताया जा रहा हैै कि आग अब काबू में है।

खामियां सामने आईं

रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल्ल बख्शी का कहना है कि गर्मी के मौसम में इस तरह के हादसों की आशंका रहती है। हथियारों को स्टोर रखकर उनका इस्तेमाल करना बडा मुश्किल काम है, लेकिन सरकारें इन्हें गंभीरता से नहीं लेतीं। इनकी विध्वंसक क्षमता बहुत ज्यादा होती है। ऐसे हादसों के बाद जिन कदमों की सिफारिश होती है, उन्हें तवज्जो नहीं दी जाती है, दबाव डाला जाता है। शॉर्टकट अपनाए जाते हैं।

LIVE TV