वर्चस्व की जंग में छात्रों ने बोला दूसरे युवक पर हमला, आक्रोशित भीड़ ने कर दी पिटाई

REPORT – LOKESH TANDON / MEERUT

मवाना क्षेत्र में पिछले काफी समय से वर्चस्व को लेकर छात्र गुटों के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। आज इसी जंग के चलते कस्बा इस जंग की आग में झुलसने से बाल-बाल बचा।

एक पक्ष के कंपाउंडर पर दूसरे पक्ष के युवकों द्वारा किए गए हमले के बाद डॉक्टर ने समझदारी दिखाते हुए आरोपी को तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया। अन्यथा आक्रोशित भीड़ आरोपी को खुद ही सजा देने पर तुली थी। बहरहाल कस्बे के हालात सामान्य हैं।

आक्रोशित भीड़

दरअसल कस्बे में डॉक्टर फराइम का क्लीनिक है। डॉक्टर फराइम के अनुसार कल शाम वह नमाज पढ़ने गए थे। इसी दौरान कस्बे की एक कोचिंग में पढ़ने वाले गैर संप्रदाय के एक दर्जन छात्रों ने क्लीनिक में मौजूद उनके कंपाउंडर आसिफ पर हमला बोल दिया। आरोप है कि लाठी, डंडो, तमंचो और चाकुओं से लैस हमलावरों ने आसिफ को जमकर पीटा।

इसी बीच उसे बचाने आए डॉक्टर पर भी हमला किया। जिसके बाद मौके पर क्षेत्र के लोगों की भीड़ लग गई और क्षेत्र वासियों ने आरोपियों को ललकारते हुए उन्हें दौड़ा दिया। पब्लिक ने एक युवक को तमंचे सहित दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की।

युवक का नाम पता लगने पर डॉक्टर फराइम ने मामले की नजाकत को समझते हुए आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और अपने क्लीनिक में बिठा लिया।

भाई को जान से मारने की धमकी देकर आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी फरार

इसके बाद उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी। लेकिन इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि कंपाउंडर आसिफ पहले आरोपियों के साथ कोचिंग में ही पढ़ता था।

बताते चलें कि उक्त कोचिंग में वर्चस्व को लेकर कई बार छात्र गुटों के बीच भिड़ंत और फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कर रही है।

LIVE TV