वन विभाग की निष्क्रियता से हुआ जंगलों को आग से नुकसान

टिहरी गढवाल। पूर्व वन मंत्री एवं भाजपा नेता मातवर सिंह कंडारी ने कहा कि उत्तराखंड के जंगलों को आग से जो नुकसान पहुंचा, उसके लिए वन विभाग की निष्क्रियता जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि वनों को बचाने के लिए ग्रामीणों का सहयोग लेना जरूरी है।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि चीड़ के पेड़ पहाड़ के लिए अभिशाप हैं। साथ ही वन विभाग ने समय से फायर लाइन की सफाई नहीं की। यही नहीं वन विभाग की लापरवाही के चलते प्रदेश की 12 हजार वन पंचायत निष्क्रिय पड़ी हैं। इससे प्रदेश के जंगलो में आग से नुकसान पहुंचा।
उन्होंने कहा कि जंगलों में आग के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना होगा। साथ ही वन विभाग को ग्रामीणों को रोजगार देना होगा। तभी जंगल बच सकेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नेगी, उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल आदि मौजूद थे।
संदीप चौहान

LIVE TV