बॉलीवुड एक्ट्रेस के बेटे को मिला ‘वन नाइट स्टैंड’ का मौका

वन नाइट स्टैंडनई दिल्ली । ‘वन नाइट स्टैंड’ में एक्ट्रेस सनी लियोनी संग दिखाई देने वाले एक्टर तनुज विरवानी ने कहा कि अभिनय उनकी पहली पसंद नहीं था। ‘आओ विश करें’, ‘चांस पे डांस’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके तनुज ने कहा कि असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप उनके अनुभव ने निश्चित रूप से उनके एक्टिंग में मदद की।

वन नाइट स्टैंड में तनुज के काम की तारीफ

तनुज ने कहा, असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में रहा मेरा एक्सपीरियंस सचमुच मददगार था। उस तरफ आप कलाकार के रूप में काम और लाइट के बारे में जानते हैं।”

एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज का मानना है कि भले ही उन्होंने डायरेक्टर के रूप में करियर की शुरुआत की, लेकिन वह एक्टिंग से दूर नहीं रह पाए।

‘पुरानी जींस’ के एक्टर ने बताया, “एक्टिंग पहली पसंद नहीं था। मैं इससे पहले असिस्टेंट डायरेक्टर था, लेकिन मुझे लगता है कि मां के कलाकार होने की वजह से अब मैंने भी एक्टिंग का रुख किया, क्योंकि सेब कभी पेड़ से दूर नहीं गिरता।”

तनुज ने अपनी पिछली फिल्म के आठ महीने बाद ‘वन नाइट स्टैंड’ के लिए करार किया।

सह-कलाकार के रूप में उन्होंने एक्ट्रेस सनी लियोनी के बारे में कहा कि वह बहुत ही पेशेवर और धैर्यवान हैं। फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ शुक्रवार को रिलीज हुई।

वन नाइट स्टैंडमूवी देखने से पहले ये ज़रूर पढ़ें

वन नाइट स्टैंड इरोटिक थ्रिलर फिल्म है। हालाँकि सनी की कोई भी फिल्म रिलीज़ हो, ऑडियंस उनसे कुछ ख़ास उम्मीद नहीं करती है। सनी लियोनी की फिल्मों की अलग केटेगरी है। उन्हीं के दम पर फिल्मों की सारी लागत निकल आती है।

फिल्म के टाइटल से लगता है कि फिल्म अश्लील सीन्स से भरी पड़ी होगी और इसमें कोई खास कहानी नहीं होगी, लेकिन सनी के फैन्स के लिए एक गुड न्यूज है, क्योंकि ये फिल्म उम्मीद से ज्यादा अच्छी है।

सनी ने की अच्छी एक्टिंग

फिल्म में सनी ने अंग प्रदर्शन के साथ-साथ एक्टिंग भी बहुत बढि़या की हैं। इसका श्रेय निर्देशक जैस्मिन दिसौजा को जाता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अन्य फिल्ममेकर्स की तरह इस फिल्म में सिर्फ सनी के बॉडी का इस्तेमाल नहीं किया गया,  बल्कि उनके टैलेंट का भी इस्तेमाल किया है।

LIVE TV