मचेगा धमाल जब हटेगा OnePlus 6T McLaren Edition से पर्दा, आज होगा लांच

नई दिल्ली। वन प्लस मोबाइल कंपनी के लेटेस्ट हैंडसेट OnePlus 6T McLaren Edition को लेकर आज कल अच्छी खासी चर्चा बनी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये इंतजार की घड़ियों को खत्म करते हूए। मुंबई में आयोजित इवेंट के दौरान आज भारत में OnePlus 6T McLaren Edition से पर्दा उठेगा। बता दें इससे पहले वनप्लस 6टी मैकलेरन एडिशन को मंगलवार यानी 11 दिसंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। बताया जा रहा है कि इस इवेंट की शुरुआत शाम 6 बजे से होगी। इस हैंडसेट की खासियतों में सबसे अहम कंपनी की नई फास्ट चार्जिंग तकनीक वार्प चार्ज 30 और 10 जीबी रैम है।

खबरों के मुताबिक़ 10 जीबी रैम और वार्प चार्ज 30 तकनीक के अलावा OnePlus 6T McLaren Edition के बाकी स्पेसिफिकेशन आम वेरिएंट वाले ही हैं।

डुअल-सिम OnePlus 6T McLaren Edition एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 10 जीबी रैम दिए गए हैं।

वनप्लस 6टी मैकलेरन एडिशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ जुगलंबदी में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। इसका भी अपर्चर एफ/1.7 है। रियर कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर पाएंगे और साथ में सुपर स्लो मोशन वीडियो भी। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी है। OIS के साथ EIS भी उपलब्ध है।

OnePlus 6T के इस स्पेशल एडिशन का फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX371 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है। फ्रंट कैमरा भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है।

बहन जी के बाद भतीजा भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस के समर्थन में उतरे, ट्विटर पर कह दी ये बड़ी बात

OnePlus 6T McLaren Edition की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वनप्लस 6टी का डाइमेंशन 157.5×74.8×8.2 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।

असुस ने भारत में लांच किये कम बजट में दो दमदार स्मार्टफोन, देखें क्या है खास बात

कीमत की बात करें तो यूनाइटेड किंगडम में वनप्लस 6टी मैकलेरन एडिशन को 649 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 58,800 रुपये) में बेचा जाएगा। कंपनी के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मंहगे मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट की कीमत 579 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 52,500 रुपये) से बहुत ज़्यादा है। OnePlus 6T McLaren Edition 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

याद करा दें कि, भारत में वनप्लस 6टी का टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 45,999 रुपये है। ऐसे में भारत में OnePlus 6T McLaren Edition की कीमत 50,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।

LIVE TV