300 से ज्यादा स्कोर कर टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वनडे में भारतपोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए और 310 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया। वनडे में भारत ने सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है और इस मामले में अब वह नंबर वन हो गया है।

भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 105 रनों से हरा दिया। अजिंक्य रहाणे (103) के शतक, कप्तान विराट कोहली (87) और शिखर धवन (63) ने शानदार पारी खेली। टारगेट का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 43 ओवर में 6 विकेट पर 205 रन ही बना सकी।

रिकार्ड की बात करें तो वनडे में भारत 300 से ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक वनडे इंटरेशनल मैचों में 95 बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

भारत अब 96 बार ऐसा कमाल दिखा कर नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हो गया है। दक्षिण अफ्रीका ने 77, पाकिस्तान ने 68, श्रीलंका ने 62, इंग्लैंड ने 57 और न्यूजीलैंड ने 51 बार 300 से ज्यादा स्कोर बनाया है।

LIVE TV