बिहार में बिजली गिरने से 8 की मौत, 4 जख्मी

वज्रपातपटना| बिहार के कटिहार और किशनगंज जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने (वज्रपात) से आठ लोगों मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग झुलस गए।

वज्रपात किशनगंज और कटिहार में

पुलिस के अनुसार, किशनगंज जिले में वज्रपात से जहां पांच मजदूरों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए। इधर, कटिहार जिले में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।

किशनगंज के अनुमंडल अधिकारी मोहम्मद शफीक ने बताया कि बलाकाढोभा गांव में एक ईंट भट्ठा परिसर में शाम में जब सभी मजदूर काम कर रहे थे, तभी वज्रपात की चपेट में आने से पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर बुरी तरह झुलस गए। मृतकों में दीपक सिंह, हरेंद्र कुमार, अशोक कुमार दास, मजेबुल्ला और झामलाल शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दो अन्य मजदूर झुलस गए हैं, जिन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शफीक ने बताया कि सभी मृतकों के आश्रितों को मुआवजा के तौर पर चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे।

उधर, कटिहार के बारसोई अनुमंडल अधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया कि कदमगाछी गांव में कुछ बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चे चिराग आलम (8) एवं मोहम्मद साहिल (11) की मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य बच्चे सिफत परवीन (आठ) एवं मोहम्मद हकीम (10) झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चौदी गांव में भी वज्रपात की चपेट में आने से गौतम (20) की मौत हो गई।

अख्तर ने बताया कि सभी मृतकों के आश्रितों को मुआवजा के तौर पर चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे।

LIVE TV