वकील ने पीएम मोदी से मांगा 30 हजार रुपए का हिसाब, केस दर्ज!

वकीलनोटबंदी के खिलाफ पुणे के एक वकील ने ‘जंग’ छेड़ दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वकील का कहना है कि अगर केस दर्ज नहीं किया गया तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

दरअसल, पुणे के वकील तौसीफ शेख का स्टेट बैंक में सेविंग एकाउंट है। बीते सोमवार को वह अपने खाते से 30 हजार रुपए निकालने गए, तो बैंक ने मना कर दिया। कारण बताया गया कि रिजर्व बैंक ने बड़ी रकम का भुगतान ना करने के आदेश के वजह से भरोसे पर रखी गई रकम नहीं दी गई।

तौसीफ ने पुणे के कोंडवा पुलिस स्टेशन में लिखित रूप में शिकायत की है। उनका कहना है कि बैंक अपने खाते की रकम निकालने के लिए ग्राहकों को मना नहीं कर सकते। जब भी जरूरत पड़े, तब ग्राहक पैसे निकाल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से रकम नहीं दी गई, जो ग्राहक से विश्वासघात है। उन्होंने पीएम और आरबीआई के गवर्नर के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वे शिवाजी नगर कोर्ट में केस दर्ज कराएंगे।

LIVE TV