वकील मर्डर केस : कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का मामला, 6 गिरफ्तार

वकीलनई दिल्ली। दिल्ली के साउथ ईस्ट इलाके में भाड़े के हत्यारों ने वकील एमएम खान को मारा था। यह खुलासा पुलिस ने छह लोंगों की गिरफ्तारी के बाद किया है।

वकील की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खान की हत्या सुपारी देकर करायी गई थी। खान हत्याकांड मामले में एक होटल मालिक के पीएसओ की संलिप्तता की बात सामने आई है। जिसने लड़कों को हायर करके वकील खान की हत्या करवायी।  खान एनडीएमसी में लीगल एडवाइजर थे।

पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। जिले के सीनियर ऑफिसर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

क्या है पूरा मामला?

दो दिन पहले एनडीएमसी के लीगल एडवाइजर मोइन खान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वो जामिया इलाके स्थित अपने घर के बाहर कार पार्क कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और एक ने मोइन से पता पूछा। जैसे ही मोइन ने पता बताने के लिए कार का शीशा नीचे किया, तभी बाइक सवार बदमाश ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गया। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मोइन खान की मौत हो गई।

LIVE TV