हाथरस में मोदी सरकार की गाड़ी पर लगा ब्रेक, ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रुकी

वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई है। इस वजह से ट्रेन सुबह 8 बजकर 55 मिनट से हाथरस जंक्शन स्टेशन पर खड़ी है। उद्घाटन के 24 घंटे के अंदर तकनीकी खराबी आ गई।

वंदे भारत एक्सप्रेस

ट्रेन वाराणसी से दिल्ली जा रही थी। ट्रेन के रुकने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे के इंजीनियर खामी दूर करने में जुटे हैं। फिलहाल ट्रेन स्टाफ ने जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत या ट्रेन-18 को सुबह 11.15 बजे हरी झंडी दिखाकर वाराणसी के लिए रवाना किया था।

कांग्रेस से नाता तोड़े इस नेता की 12 साल की बेटी का घर में घुसकर अपहरण

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वंदे भारत ट्रेन में नई दिल्ली से वाराणसी के पहले सफर के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘न हमारे जवान कभी झुकेंगे न हमारी जनता…। यही हमारी ताकत है। मुंहतोड़ जवाब देने में देश सक्षम है।’
 पहले दिन बिके सभी टिकट 

वंदे भारत एक्सप्रेस में पहले दिन के सफर के लिए सभी टिकट बिक गए हैं। रेलवे बोर्ड ट्रैफिक के सदस्य गिरीश पिल्लई ने बताया कि ट्रेन में टिकट बुकिंग बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है। दिल्ली से वाराणसी के बीच 17 फरवरी से ट्रेन का वाणिज्यिक संचालन जंघई के रास्ते शुरू होगा।
भाजपा और एआईएडीएम के बीच सीट शेयरिंग फार्मूले पर बनी बात

30 ट्रेनों की टेंडर प्रक्रिया शुरू, 100 को जल्द देंगे मंजूरी
रेल मंत्री ने कहा कि 30 और टी-18 ट्रेनों के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही 100 और ट्रेनों के निर्माण को मंजूरी दी जाएगी। हैं। विभिन्न रूटों पर इनका संचालन होगा। तकनीकी बदलाव के साथ इन्हें और सक्षम बनाया जा रहा है। दावा किया कि भारत की बनी ट्रेनें जल्दी ही विदेशों में भी सेवा देंगी।

LIVE TV