लड़कियों की आवाज कब होती है बेहद आकर्षक?

 

माइंड ट्रिक्सइंसान जो भी कुछ व्यवहार करता है वो दूसरों की कही हुई बातें, अपने अनुभव संजाज में हो रही घटनाएं पुराने ज़माने से चली धारणाओं से प्रभावित होता है. इंसान कई बार आम जीवन में बिना कारण आकर्षिक होता है. वह उसके पीछे क्यों आकर्षित हो रहा है ये उसे भी नहीं पता होता है. समझदार और चालाक लोग ऐसी ट्रिक्स का प्रयोग करके बड़ी सफलताएं पाते हैं. साधारण शब्दों में कहें तो कई तरह की ऐसी माइंड ट्रिक्स होती हैं जिसकी समझ से आप अपनी पर्सनालिट और कम्युनिकेशन को इफेक्टिव बनाते हैं.

महिलाओं की आवाज

बीबीसी फ्यूचर के अनुसार, बातचीत के दौरान आप की बॉडी लेंग्वेज और आखों का विशेष महत्व होता है. जैसे किसी के कंधे को हल्का सा पकड़कर और उसकी आंखों में आंख डाल कर बात की जाए, तो वो सुझाव सुनने के लिए कहीं ज्यादा खुल कर बात करेगा.

मासिक धर्म के दौरान महिलाओं की आवाज बदलती है और कभी ज्यादा और कभी कम आकर्षक हो जाती है. जब उनके गर्भाधान होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है, उस वक्त उनकी आवाज सबसे ज्यादा आकर्षक होती है. यह बताता है कि किस तरह जीव विज्ञान हमारे व्यवहारगत परिवर्तनों को भी जाहिर करता है.

किसी भी परिस्थित में आखें आपके दिलों दिमाग का हाल बता देती हैं जैसे किसी महत्वपूर्ण फैसले को लेते समय अगर आप कन्फ्यूज्ड हैं, तो आपके आखों की पुतली फैल जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्यों कि किसी को अपने फैसले के प्रति पूरा यकीन न हो तो उसकी उत्तेजना बढ़ जाती है और आंखों की पुतली का फैलाव बढ़ जाता है.

LIVE TV