लोहिया समग्र गाव चयनित होने पर ग्रामवासियो में खुशी

मऊ: मधुबन विकास खंड दोहरीघाट अंतर्गत ग्राम सभा हसनपुर को डॉ राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना 2016-17में चयनित किया गया है।इसके चयन होने से ग्राम सभा के लोंगो में ख़ुशी ब्याप्त है।स्थानीय लोंगो ने दोहरीघाट के पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास मल्ल के प्रयासो की सराहना करते हुए उन्हें गाँव के विकास के लिये महत्वपूर्ण योगदान बताया।बता दे यह योजना शुरू होने के बाद अभी तक पिछले चार साल में विकास खंड दोहरीघाट में एक भी गांव इस योजना के अंतर्गत चयनित नही किये गए थे।ग्रामीणों ने एम एल सी यशवन्त सिंह को विकास का मसीहा बताते हुए धन्यवाद दिया।उन्ही के प्रयास से गाँव को समग्र गाँव का दर्जा प्राप्त हो सका है।विकास मल्ल ने कहा कि वर्तमान में यह गांव प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार था।गांव की 70 प्रतिशत आबादी गरीब तबके की है।विकास खण्ड से 20 किलोमीटर दूर मधुबन के निकट होने के कारण विकास की किरण ब्लाक से निकलकर यहाँ आते आते दम तोड़ देती थी।जिससे यह गाँव विकास के लिये तरस गया था।लोहिया गाँव चयन होने से गाँव का तेजी से सड़क बिजली पानी समाजवादी पेंशन हैण्डपम्प आवास सोलर लाईट आदि सुविधाओ से लैस होगा और गाँव का चहुँमुखी विकास सम्भव हो सकेगा।ख़ुशी ब्यक्त करने वालो में मुख्य रूप से शमशेर मल्ल रविन्द्र मौर्य सुधाकर पाण्डेय मो इसराइल गिरीश दुबे अरविन्द गुप्ता राज कुमार प्रजापति विद्या प्रजापति वीरेंद्र गोंड अंगद शर्मा रामअवतार सैनी ईश्वर चन्द त्रिपाठी सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।

LIVE TV