लोहिया अस्पताल में हुई लापरवाही से 2 नन्हे बच्चों ने तोड़ा दम, बुखार से थे पीड़ित !

रिपोर्ट – उमेश मिश्रा

लखनऊ : लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में सोमवार सुबह बुखार से ग्रसित दो बच्चों ने दम तोड़ दिया |  परिवार वालों का आरोप है कि बच्चे बुखार से तप रहे थे लेकिन कोई डॉक्टर देखने तक नहीं आया |

तीमारदारों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया | उनका कहना था कि डॉक्टर और स्टाफ से बच्चे की हालत गंभीर होने पर रेफर करने तक के लिए कहा लेकिन सुनवाई नहीं हुई | वहीं अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं |

इन्हीं सब विषय पर लोहिया हॉस्पिटल के इमरजेंसी से जायजा लिया हमारे संवाददाता उमेश मिश्रा ने |

इंदिरा नगर के रहने वाले सैफुद्दीन की बेटी अलीशा तीन वर्ष को तेज बुखार आ रहा था | रविवार रात करीब पौने एक बजे तीमारदार बच्ची को लेकर लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया |

इमरजेंसी में डॉक्टर अरुण गुप्ता ने बच्ची को देखा था | इमरजेंसी बेड नंबर पांच पर शिफ्ट कराया | डॉक्टर का कहना था कि बच्ची बेहोशी की हालत में आई थी | उसकी हालत काफी नाजुक थी |

 

चमकी बुखार से ठीक हुए बच्चों के सिर पर मंडरा रहा ये खतरा, जाने क्यों है ऐसा

 

सोमवार सुबह करीब आठ बजे बच्ची की सांसें उखड़ने लगी | डॉक्टर बच्ची का इलाज शुरू करते लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी | बच्ची की मौत से गुस्साए तीमारदारों ने डॉक्टर स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया |

चिनहट मल्लहोर के रहने वाले संजय के बेटे आनंद पांच वर्ष को उल्टी दस्त और बुखार होने पर रविवार रात लोहिया की इमरजेंसी लेकर आए थे | डॉक्टर ने बच्चों की हालत गंभीर देख उसे भर्ती कर लिया |

कुछ ही देर बाद उसे इमरजेंसी वार्ड में बेड नंबर 2 में शिफ्ट कराया गया | पिता का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गयी | भर्ती करने के बाद डॉक्टर उसे देखने तक नहीं आए |

इससे बच्चे की हालत और बिगड़ती चली गई | सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बच्चे आनंद की मौत हो गयी | नाराज तीमारदार लापरवाही का आरोप लगाते हुए इमरजेंसी वार्ड में हंगामा करने लगे | तथा डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया |

 

LIVE TV