लोगों को जमकर चूना लगा रहा है ये ग्रुप, कहीं आप भी न हो जाएँ शिकार

पुराने और सेकेंड सामान बेचने के लिए मशहूर वेबसाइट ओएलएक्स को ठगों ने अपना नया ठिकाना बना लिया है। आए दिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि ओएलएक्स पर फला आदमी को फर्जी तरीके से सामान बेचा गया या फिर कैश में पेमेंट लेने के बहाने लूट लिया गया।

अपना टाइम आयेगा

वहीं अब पुलिस ने ओएलएक्स पर चूना लगाने वाले एक गिरोह को पकड़ा है जिसका नाम अपना टाइम आएगा है।

मेरठ के शास्त्रीनगर के गौरव सैनी ने पुलिस में शिकायत की थी जिसके मुताबिक ओएलएक्स पर उनके साथ 1 लाख 75 हजार रुपये की ठगी हुई है। शिकायत के मुताबिक ओएलएक्स पर फौजी नवीन कुमार ने अपनी कार को बेचने के लिए विज्ञापन डाला था।

इसके बाद अपना टाइम आएगा गिरोह ने विज्ञापन की कॉपी करने के बाद खुद की कार दर्शाते हुए विज्ञापन को दोबारा से अपलोड कर दी और अपना मोबाइल नंबर डाल दिया।

शादी न होने से युवक ने सीएम से मांगी इच्छामृत्यु की इजाजत…

इसके बाद गिरोह ने दूसरी कार दिखाकर अपने पेटीएम अकाउंट में एक लाख 75 हजार डलवा लिए। इसके बाद साइबर सेल ने इन तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके इनके खाते में मौजूद 5 लाख रुपये की रकम को भी सीज कर दिया गया है।

यह गिरोह अभी तक 6 कारें बेच चुका है।

LIVE TV