लोक सेवा अध्यक्ष और बेसिक शिक्षा सचिव को आया धमकी भरा मैसेज

प्रयागराजः प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार और बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव रूबी सिंह को धमकी भरा मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। मैसेज में गाली दी गई है ।

मामला सामने आने के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुुुट गई है। पुलिस का दावा है कि अलीगढ़ के एक मोबाइल नंबर से यह मैसेज भेजा गया है। लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार के मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई।

उस वक्त वह मीटिंग में थे इसलिए फोन रिसीव नहीं कर सके। एक के बाद एक करके चार मिस कॉल हो गई। थोड़ी देर बाद उसी नंबर से धमकी भरा मैसेज आया जिसमें उन्हें गाली दी गई और कहा गया कि फोन क्यों नहीं उठा रहे हो।

डॉ. प्रभात की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। उसी के बाद उसी मोबाइल नंबर से बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव रूबी सिंह को भी वही मैसेज भेजा गया है।

उन्नाव माखी दुष्कर्म मामलाः मुख्य गवाह को जान से मारने की कोशिश, जानें पूरा मामला

उन्होंने भी पुलिस अफसरों से शिकायत की। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि अनजान नम्बर से कॉल व मैसेज किया गया है । सर्विलांस की मदद से नम्बर को ट्रेस किया जा रहा है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम अलीगढ़ भेजी गई है।

LIVE TV