लोकसभा में भारी हंगामा, पूरे दिन के लिए स्थगित हुई कार्यवाही

लोकसभानई दिल्ली| नोटबंदी के मुद्दे को लेकर लोकसभा की कार्यवाही लगातार सातवें दिन शुक्रवार को भी बाधित हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद कार्यवाही पहली बार स्थगित हुई। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल कराना चाहा, लेकिन शोर-शराबे के कारण ऐसा नहीं हो सका।

सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इसी बीच दर्शक दीर्घा से एक व्यक्ति ने सदन में कूदने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उसे रोक लिया गया।

सदन की कार्यवाही 12 बजे दोबारा शुरू होने पर अध्यक्ष ने बताया कि इस व्यक्ति का नाम राकेश सिंह बघेल है।

उससे सुरक्षा अधिकारियों ने पूछताछ की है। उसने कहा कि नोटबंदी को लेकर वह गुस्से में था।

अध्यक्ष ने सदन को यह भी बताया कि पूछताछ के बाद चेतावनी देकर उसे छोड़ा जा सकता है।

इस बीच विपक्षी सदस्यों ने कहा कि उन्हें ‘काले धन का समर्थक’ कहने के लिए प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।

तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, “हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी टिप्पणी वापस लें और इस तरह की बात कहने के लिए माफी मांगें।”

उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब हम इस बात का समाधान ढूंढ रहे हैं कि सदन की कार्यवाही किस प्रकार सुचारू रूप से चले, प्रधानमंत्री ने टिप्पणी कर विपक्ष को ठेस पहुंचाई है।”

कुछ देर के लिए शून्य काल चला, लेकिन विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पूरे दिन के स्थगित कर दी गई।

LIVE TV