24 साल में पहली बार बिना स्थगित हुए चली लोकसभा

लोकसभानई दिल्ली। सोलहवीं लोकसभा का आठवां सत्र बुधवार को समाप्त हो गया और संसद के निचले सदन में बिना बाधा के काम का एक इतिहास भी बना गया। इस सत्र के दौरान व्यवधानों की वजह से कभी भी सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं हुई।

लोकसभा नहीं हुई स्‍थगित

लोक सभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि लोक सभा की कार्यवाही का इस तरह का सुचारू ढंग से चलना केवल 1990 और 1992 में ही देखा गया था। उसने कहा कि यह एक इतिहास बन गया है। 25 अप्रैल को शुरू हुए आठवें सत्र के दौरान लोक सभा की 13वीं बैठक के दौरान कुल 92 घंटे और 21 मिनट काम हुआ जो 120 फीसदी है।

अधिकारी ने बताया कि 1992 में 10वीं लोकसभा के तीसरे सत्र के दौरान शिवराज पाटील लोक सभा अध्यक्ष थे। तब लोकसभा की 49 बैठकें हुई थीं। उस दौरान भी व्यवधानों की वजह से बैठक स्थगित नहीं हुई थी। 1990 में भी नौवीं लोक सभा के दौरान जब रबि राय लोक सभा अध्यक्ष थे, तो ऐसा ही हुआ था।

लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को सत्र के समापन संबोधन में कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि लोक सभा का निचला सदन आठवें सत्र के दौरान व्यवधानों के कारण एक बार भी स्थगित नहीं हुआ। महाजन ने लोक सभा की कार्यवाही के संचालन में सहयोग के लिए सदस्यों की सराहना की और धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि वह आपको यह सूचित करते हुए खुश हैं कि हाल के वर्षों में यह पहला ऐसा सत्र है जिसमें एक मिनट के लिए भी सदन की कार्यवाही व्यवधानों की वजह से स्थगित नहीं हुई। वह पूरे सदन को आसन को दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देती हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा ने 10 विधेयक पारित किए। इनमें कालेधन का पता लगाने वाला कानून ‘इनसोल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड’ भी शामिल है।

LIVE TV