लोकसभा चुनाव से पहले सपा को लगा करारा झटका,मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

बिजनौर।यूपी के बिजनौर से सपा की पूर्व विधायक रुचि वीरा ने बसपा का दामन थाम लिया है। रुचि वीरा को बिजनौर लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है। सपा बसपा गठबंधन में रुचि वीरा का बिजनौर लोकसभा से चुनाव लड़ना पक्का माना जा रहा है।

लोकसभा चुनाव

रुचि वीरा के साथ एक हजार समर्थकों ने बसपा में शामिल होने की घोषणा की। आरजेपी इंटर कालेज में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में बसपा के मुख्य जोनल इंचार्ज गिरीश चंद, राजकुमार गौतम, अकीलुर्रहमान व सूरज सिंह की मौजूदगी में रुचि वीरा ने बसपा में शामिल होने की घोषणा कर दी। उन्हें बिजनौर लोकसभा का प्रभारी बनाने की घोषणा भी की गई।

पूरे 60 साल बाद दिखाई गई ये फिल्म, जिसका खौफ है इतना कि आप भी जाएंगे सहम…

रुचि वीरा के साथ भूमि विकास बैंक बिजनौर के चेयरमैन छतर सिंह, ग्राम प्रधान मुढ़ाला जव्वाद खां, रमेश सैनी, शौकत अली, मंसूर आलम, नसीम अहमद, सभासद शराफत, सलीम अंसारी, खालिदा बेगम समेत एक हजार समर्थकों ने बसपा में शामिल होने की घोषणा की। जोनल इंचार्ज गिरीश चंद ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर रुचि वीरा को बिजनौर लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है।

18 भाषाओं में गाने जा चुके मशहूर फनकार ने छिपाया था अपनी पहली शादी का सच

उन्होंने सभी बसपा कार्यकर्ताओं से रुचि वीरा को चुनाव लड़ाने को कहा। गिरीश चंद ने कहा कि रुचि वीरा के बसपा में आने से पार्टी को बड़ी ताकत मिली है। उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार किए और भाजपा को केवल दिखावा करने की पार्टी बताया। कहा कि भाजपा हर मोर्चे पर विफल है। झूठे वादे करने के अलावा कुछ नहीं किया जा रहा है। रुचि वीरा के बसपा में शामिल होने के मौके पर तमाम सपा के नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

LIVE TV