लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कमर कसी

रिपोर्ट:-पुलकित मिश्रा 

2019 लोकसभा चुनाव के पहले हर किसी ने अपनी कमर कास ली हैं ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस एक बार फिर हरिद्वार लोकसभा सीट से सक्रिय हो चले हैं।

गुरुवार को जहां गंगा-गन्ना यात्रा निकालने के बाद हरीश रावत शुक्रवार शाम रोशनाबाद स्थित डीएम ऑफिस पहुंचे और यहां पर गन्ना किसानों को भुगतान के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा।

 

आपको बतादें हरीश रावत इससे पहले हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं और इस बार गन्ना किसानों का मुद्दा उठाकर पहले से ही हरिद्वार लोकसभा सीट पर बढ़त बनाना चाहते हैं।

सीबीएसई विद्यार्थियों के लिए लेकर आया है ये खुशखबरी, 2020 से लागू होगी नई प्रणाली

हरीश रावत ने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिसके चलते हजारों की संख्या में गन्ना किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं लिहाजा गन्ना किसानों को चीनी मिलों द्वारा जल्द से जल्द भुगतान किया जाए।

 

हरीश रावत समर्थकों के साथ रोशनाबाद स्थित डीएम ऑफिस पहुंचे और डीएम दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा, इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं है और आने वाले चुनाव में पार्टी की जीत तय है।

 

LIVE TV