‘लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद राजनीतिक उठा-पटक होगी’

बेंगलुरु। कर्नाटक में सत्ताधारी गठबंधन का भविष्य असंतुष्ट कांग्रेसी विधायकों के रुख पर निर्भर होने का संकेत देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को दावा किया कि 23 मई को आम चुनावों के नतीजे आने के बाद “सियासी उठा-पटक” होगी।

उन्होंने दावा किया कि अगर ऐसी कोई स्थिति आती भी है तो उनकी पार्टी जद(एस) के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं करेगी। बहरहाल, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में जो लोग हैं वे “राजनीतिक संन्यासी” नहीं हैं।

भाजपा नेता ने कलबुर्गी में संवाददाताओं से बात करते हुए दावा किया कि 20 से ज्यादा कांग्रेसी विधायक असंतुष्ट महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए, देखते हैं वे क्या फैसला करते हैं।

बहरहाल, येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य सरकार के स्थायित्व के बारे में बोलना अभी जल्दबाजी होगा।

उन्होंने कहा, “अभी कुछ कहना काफी जल्दबाजी होगा…मैंने कभी नहीं कहा कि सरकार गिर जाएगी और मुझे ऐसा कहना भी नहीं चाहिए। मैं यह कह रहा हूं कि 23 मई के नतीजों के बाद कुछ भी हो सकता है। मैं नहीं कह रहा कि हम सरकार बनाएंगे या हम सत्ता में आएंगे।”

पुलगामा के पोलिंग बूथ के पास हमले से मचा हड़कंप…

उन्होंने कहा, “मैं एक चीज स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं: कुमारस्वामी ने 20 महीनों तक सत्ता साझा करने (2006 में) के फैसले के बाद मुझे धोखा दिया। जद(एस) के साथ किसी तरह का समझौता करने का कोई सवाल ही नहीं। गठबंधन सरकार (उस दल के साथ) का कोई सवाल ही नहीं।”

LIVE TV