लोकसभा के चुनावी सफर में हर चप्पे पर है लाइव टुडे की नजर, पढ़िए स्वामी प्रसाद मौर्य से बातचीत के कुछ खास अंश

रिपोर्ट : राम अनुज भट्ट (ब्यूरो चीफ) / लखनऊ  

लोकसभा के चुनावी सफर में जमीन से लेकर आसमान तक लाइव टुडे जायजा ले रहा है. जहां चुनावी उड़नखटोले में सवार होकर पहले गोरखपुर और फिर गाजीपुर से चंदौली होते हुए वाराणसी के बाबतपुर से लखनऊ पहुंचे.

लाइव टुडे  ने चुनावी उड़ान पहले प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भरी. जो लखनऊ से करने गाजीपुर और फिर चंदौली में पहुंचे. जहां अपने नेता को सुनने के लिए कार्यकर्ता बेचैन दिख रहे थे.

स्वामी प्रसाद मौर्या

मौर्य ने पहली जनसभा के गाजीपुर के जमनीया विधानसभा के भदौरा फिर छावनी लाईन और गाजीपुर के अंतिम जनसभा सैदपुर में की और फिर चल दिए चंदौली के लिए.

सुबह पहले चंदौली के सय्यदराजा विधानसभा के बिरना में सभा की फिर वहां से निदिलपुर , धानापुर से नोनारी और अंतिम पड़ाव अहिकौरा में सभा की और फिर चल दिए लखनऊ के लिए.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीें है मुद्दा विहीन विपक्ष सिर्फ मोदी को हारने की बात करता रहता है पर बिना मुद्दे के विपक्ष ये कह रहा है.

लखनऊ में फर्नीचर कारखाने में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

प्रधानमंत्री बनने का सपना हर कोई देख रहा है जो सिर्फ तीस सिटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. मायावती तो चुनाव भी नहीं लड़ रही है तो कैसे बन सकती हैं पीएम.ये ठगबंधन स्वार्थ का है.

LIVE TV