लोकदल नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर मांगी नौकरी और अर्थिक मदद 

REPORT:- SACHIN TYAGI/BAGHPAT

बरेली में हुई पुलिस भर्ती दौड़ पूरी करने के बाद हुई युवती अंशिका की मौत पर दुख प्रकट करते हुए रालोद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्राी के नाम कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद व भाई को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।

आर्थिक मदद

रालोद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्राी के नाम जिलाध्किारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि बरेली में हुई पुलिस भर्ती में अंशिका पुत्राी रामबीर निवासी ग्राम पफजलपुर ने 2400 मी. दौड़ समय से पूर्व पूर्ण कर ली थी लेकिन उसकी मृत्यु हो गई।

अपनी इन मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, उग्र हुआ आंदोलन…

परिवार उसी पर आश्रित था। वह ट्यूशन व सिलाई कर परिवार का पोषण करती थी। रालोद कार्यकर्ताओं ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने व उसके भाई हिमांशु को सरकारी नौकरी दिलाए जाने की मंाग की। उन्होनें अंशिका की मौत के बाद किसी अध्किारी द्वारा घर पहुंचकर सांत्वना न देने पर भी दुख प्रकट किया।

LIVE TV