लॉन्च होते ही Income Tax की वेबसाइट में आई दिक्कत, वित्त मंत्री ने Infosys को लगाई फटकार

इनकम टैक्स की नई वेबसाइट लॉन्च होते ही उसमें दिक्कतें आनी शुरू हो गई है। नई वेबसाइट को लेकर कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं। वहीं अब कुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी एक्टिव हो गई है और ट्वीट कर Infosys को फटकार लगा दी है।

WION EXCLUSIVE: Finance Minister Nirmala Sitharaman talks economy, COVID-19  policy, growth projections

वित्त मंत्री ने एक ट्विटर यूजर की शिकायत पर कहा है नए इनकम टैक्स पोर्टल को कल 20.45 पर लॉन्च किया गया था। इसको एक्सेस करने में लोगों को दिक्कत आ रही है। उनके टाइमलाइन पर इसको लेकर कई ट्वीट्स आ रहे हैं। वहीं टेक्नोलॉजी कंपनी Infosys और इसके को-फाउंडर Nandan Nilekani को टैग करते हुए कहा टैक्स पेयर्स को सर्विस की क्वालिटी में कमी नहीं होने दें। आपको बता दें नए इनकम टैक्स पोर्टल को Infosys ने ही बनाया है।

What Is The Hiring Process Of Data Scientists At Infosys?

Infosys GSTN का IT इंफ्रास्ट्रक्चर को मैनेज कर रहा है। नए साइट के बारे में कहा गया है इसमें सभी तरह के इंटरैक्शन और अपलोड या लंबित कार्रवाइयां एकल डैशबोर्ड पर प्रदर्शित की जाएंगी। जिससे टैक्सपेयर्स सारी चीजों को ट्रैक कर सकेंगे।

ITR 2021: Income Tax Department to Launch New E-Filing Portal:  incometax.gov.in on 7 June, old one to not available from 1-6 June 2021.

बता दें कि इस नए पोर्टल के जरिए टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स फॉर्म भरने, टैक्स प्रोफेशनल्स को जोड़ने, फेसलेस स्क्रूटनी या अपील में नोटिस के जवाब सबमिट करने आदि का लाभ ले सकते हैं। फिलहाल इस नए पोर्टल को भी एक्सेस करने में लोगों को दिक्कत आ रही है।

LIVE TV