बड़े काम का है ‘लॉजिटेक कैप्चर’ ऐप, प्रोफेशनल वीडियोग्राफी के साथ मिलेगा बहुत कुछ

नई दिल्ली। वीडियो कंटेटे को आसान बनाने के लिए लॉजिटेक ने नया एप्लिकेशन लॉजिटेक कैप्चर लांच किया है। यह शक्तिशाली सॉफ्टवेयर लॉजिटेक के लोकप्रिय ‘सी920’, ‘सी922’ और ‘ब्रायो 4के प्रो’ बेबकैम्स के साथ काम करता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि लॉजिटेक कैप्चर की मदद से आकांक्षी लोग सीधे लॉजिटेक बेबकैम से प्रोफेशनल गुणवत्ता का वीडियो तैयार कर सकते हैं। कैप्चर की मदद से यूट्यूब कंटेट का निर्माण करना काफी सरल हो गया है।

लॉजिटेक के क्लस्टर श्रेणी प्रमुख (भारत और दक्षिण पश्चिम एशिया) अशोक जंग्रा ने कहा, “ऑनलाइन वीडियो सामग्री की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जैसे वीडियो प्लेटफार्म्स पर हमें जो वीडियो देखने को मिलते हैं, वे बेजोड़ होते हैं, हालांकि इस प्रकार के कंटेट का सृजन अकसर जटिल और चुनौतीपूर्ण होता है। लॉजिटेक कैप्शन इन प्लेटफार्मो में जटिलता को सरल बनाता है।”

उन्होंने कहा, “हमारे बेबकैम्स के साथ मिलकर लॉजिटेक कैप्चर वीडियो रिकार्डिग को सरल बना देता है और इसकी मदद से प्रोफेशनल वीडियोग्राफी जैसे दिखनेवाले कंटेट को सरलता से तैयार किया जा सकता है।

भाजपा सरकार खत्म होने से पहले खत्म हो गया सोहराबुद्दीन मामला

क्रियेटर्स इसके ट्रांजिशंस, फिल्टर्स और अन्य प्रभावों की मदद से अपने वीडियो को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं तथा उसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अन्य लोकप्रिय सोशल साइटों पर साझा कर सकते हैं।”

LIVE TV