लॉकडाउन में पत्नी की सहायता कर रहे हैं,भाबीजी घर पर हैं के TV एक्टर रोहिताश

लॉकडाउन के इस समय में हर कोई कुछ न कुछ नया कर रहा है. अब भाबीजी घर पर हैं के एक्टर रोहिताश गौर ने इस सब पर बातचीत की है. साथ ही रोहिताश ने बताया कि उन्हें घर पर देखकर उनकी पत्नी खुश हैं।रोहिताश

पत्नी की कैसे मदद कर रहे रोहिताश-एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मेरी पत्नी ठीक है. मैं उसकी काफी मदद कर रहा हूं. फर्श को साफ करने से लेकर बर्तन धोने तक में सब कर रहा हूं. वो घर पर मेरी मौजूदगी से बिल्कुल भी परेशान नहीं है (जोर से हंसते हुए). मैं निश्चित रूप से खाना बना सकता हूं. जब मैं छोटे शहर से मुंबई आया, तो मेरी मां ने मुझे कुछ रेसिपीज सिखाई ताकि मैं कुछ बना सकूं. मैं पुलाव, अरहर की दाल, भिन्डी फ्राई, तले हुए आलू, छिलकेवाली मूंग दाल और कुछ अन्य चीजें भी बना सकता हूं. मैं बहुत अच्छा कुक हूं।

रेलवे ने लोगों की जरुरतों पर ध्यान देते हुए शुरू की यह नई मुहिम….

कोरोना वायरस पर रोहिताश ने कहा- ‘हमारे निर्माता, बेनेफर कोहली ने हमारे वर्कर्स के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं. उन्होंने बड़ी रकम दी है. प्रोड्यूसर्स गिल्ड राशन और वित्तीय सहायता के साथ लोगों की मदद कर रहा है. CINTAA ने जूनियर कलाकारों के लिए एक पहल शुरू की है. हम व्यक्तिगत रूप से जो कुछ भी कर सकते हैं वह कर रहे हैं. इंडस्ट्री में अच्छे मददगार लोग हैं।

लॉकडाउन में समय का कैसे उपयोग करे इस पर रोहिताश्व ने कहा- “जब आप रोजाना 12 घंटे काम करते हैं, तो आप पढ़ने और फिल्में देखने से चूक जाते हैं. ये हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. मैं बहुत सारी वेब सीरीज और फिल्में देख रहा हूं. हम भाभीजी और अन्य शो के लिए स्क्रिप्ट डेवलप कर रहे हैं।”
LIVE TV