लॉकडाउन के दूसरे 88 और नए मामले, एक दिन में 8 मौत

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दूसरे दिन कोरोना वायरस से खूब कहर ढा़या। एक ही दिन में 8 लोगों की मौत हो गई और 88 लोग संक्रमित हो गए हैं। यह मामले एक दिन के लिहाज से काफी ज्यादा है। गुरुवार को ही वायरस के मरीजों की संख्या 5 लाख के पार कर गई थी। मरने वालों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है।

 

देश में महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के 694 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर गुरुवार की शाम उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ‘देश में कोराना वायरस के अब तक 694 मामले की पुष्टि हुई है, जिनमें 647 भारतीय जबकि 47 विदेशी शामिल हैं. देश में कोरोना वायरस से पीड़ित 45 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो गई है.’ देश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 121 मामले सामने आए हैं. इसके बाद नंबर केरल का है, जहां 110 मामले है.

नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यह भी कहा कि भारत दूसरे चरण में है क्योंकि अब भी इस बारे में बमुश्किल कोई सबूत है जो यह कहता हो कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार हो रहा है. यह टिप्पणी व्याकुल नागरिकों को बहु प्रतीक्षित भरोसा और उम्मीद की किरण दिखा सकती है. इस वायरस के फैलने के बीच, केंद्र और राज्य सरकारों ने युद्ध स्तर पर कई कदम उठाए हैं.

LIVE TV