लैब संचालक हत्याकांड : गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा

लैब संचालकमेरठ। लैब संचालक की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पर हंगामा किया। शहर में डीजीपी के होने के कारण पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया। हंगामा करने वालों को शांत किया गया और उन्हें सम्मान के साथ अंदर बैठाया गया। उनकी समस्या को सुना गया और तुरंत कार्रवाई के आदेश इंचैली पुलिस को दिए गए।

लैब संचालक की हुई थी हत्‍या

23 अप्रैल की सुबह-सुबह उलखपुर के जंगल में जलालपुर निवासी जॉनी पुत्र नरेश सिरोही का शव पड़ा मिला हुआ था। मृतक लैब सहायक था और मेरठ में नौकरी करता था। वह 22 तारीख की सुबह घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। जॉनी के हाथ पैर बांधकर उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। इंचौली थाने में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज हुआ था। परिजनों ने हत्या का शक जॉनी के दोस्तों पर जताया था। घटना को पंद्रह दिन गुजर गए, लेकिन पुलिस एक भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया। मंगलवार को ग्रामीणों के साथ मृतक के परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंच गए।

शहर में पुलिस महानिदेशक के होने के कारण एसएसपी कार्यालय पर कोई पुलिस अफसर नहीं था। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते ही वहां तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया। हंगामा करने वाले ग्रामीणों को शांत किया गया और अंदर बैठाया गया। उनकी समस्या को सुना गया और तुरंत इंचौली थाने में फोन मिलाकर कार्रवाई के लिए कहा गया। ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें समझा बुझाकर भेज दिया।

प्रस्‍तुति – अक्षय कुमार

LIVE TV