लेनोवो का के6 पॉवर स्मार्टफोन 31 जनवरी को होगा लांच

लेनोवोनई दिल्ली| चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने मंगलवार को के6 पॉवर स्मार्टफोन के 4जीबी वाले संस्करण को भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि 4 जीबी रैम वाले के6 पॉवर स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये होगी, जबकि के6 पॉवर स्मार्टफोन का 3 जीबी वाला वर्जन 9,999 रुपये में पहले से उपलब्ध है। के6 पॉवर स्मार्टफोन 31 जनवरी को 12 बजे दोपहर लांच होगा।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस से पहले बजेगी आतंकवाद की बैंड, ट्रंप और पीएम मोदी आज तय करेंगे रणनीति  

इस फोन की स्क्रीन 5 इंच की है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ओक्टाकोर प्रोसेसर, 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रेड में मंत्री और महिला कांग्रेस प्रमुख के पास मिले 162 करोड़, 12.6 किलो सोना

इस फोन के 3 जीबी वाले संस्करण में सोनी आईएमएक्स258 सेंसरयुक्त 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा, वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का आगे का कैमरा, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है तथा 4,000 एमएएच की बैटरी है।

यह भी पढ़ें: व्‍हाइट हाउस और रूस साथ मिलकर आईएस के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार

LIVE TV