लेडी गागा की दलाई लामा से मुलाकात पर भड़का चीन, लगाया प्रतिबंध


लेडी गागाबीजिंग
| सुनने में आया है कि चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने यहां तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मिलने और योग पर चर्चा करने की वजह से मशहूर गायिका लेडी गागा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

समाचारपत्र ‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी यह मुलाकात चीन को रास नहीं आई, जिसने दलाई लामा को ‘सन्यासी के वेश में भेड़िया’ बता उन पर हमला बोला। लेडी गागा ने 26 जून को इंडियानापोलिस में एक कांफ्रेंस से पूर्व दलाई लामा से मुलाकात की थी।

गागा ने अपनी 19 मिनट की इस मुलाकात का एक वीडियो फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने और दलाई लामा ने ध्यान, मानसिक स्वास्थ्य एवं मानवता का शुद्धिकरण कैसे किया जाए जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया।

हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक समाचारपत्र ‘एप्पल डेली’ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, लेडी गागा और आध्यात्मिक गुरु की इस मुलाकात के बाद कम्युनिस्ट पार्टी के एक ‘गुप्त प्रचार विभाग’ ने चीन में गागा के सभी गानों एवं वीडियो पर प्रतिबंध लगाने का एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया।

समाचारपत्र ने कहा कि चीनी वेबसाइट एवं मीडिया संगठनों को लेडी गागा के गाने अपलोड करने एवं उनका वितरण रोकने का आदेश दिया गया है।

चीन पूर्व में दलाई लामा से मुलाकात करने, उनके या तिब्बत की स्वतंत्रता के पक्ष में बोलने वाले मरून 5, बिजोर्क, ओएसिस सरीखे समूहों एवं इसके कलाकारों के देश में परफॉर्म करने पर रोक लगा चुका है।

LIVE TV